है मेरे गीत तेरे लिये राधा – Bhajan by Swasti Mehul

Divine love scene of Radha and Krishna in moonlit Vrindavan

Lyrics of Hai Mere Geet Tere Liye Lyrics, Its new Bhajan by Swasti in 2025

है मेरे गीत तेरे लिये राधा, लय हो तुम, तुम्ही भाव हो राधा।
है मेरे गीत तेरे लिये राधा, लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा।

जब जब गाऊं, बस यही चाहूं ,
रास रचाये कृष्ण, और राधा।

है मेरे गीत तेरे लिये राधा,
लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा।

अब तुमसे नजरे हटती नहीं,
यह लीला है या सम्मोहन।
राधा जू को कैसे रिझाऊं,
इतना बता दो है मोहन।

चढा भक्ति का रंग ऐसा, चढ़ा था मीरा पर जैसा।
चमक सी गई जग की लाली, बताओ जादू यह कैसा।

स्वस्ति बने वह दर्पण जिसको, देख-देख सिंगार करे राधा।
है मेरे गीत तेरे लिये राधा, लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा।

जब जब गाऊं बस यही चाहूं ,रास रचाये कृष्ण और राधा।
है मेरे गीत तेरे लिये राधा, लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा।

हालात सुने स्वीकार किया, बाकी सब तुझ पर छोड़ दिया।
प्रीत लगी तेरे नाम की ऐसी, नाता तुझसे जोड़ लिया।

जूड़ी हर रात अब तुझसे, जीत और हार अब तुझसे।
बंधु चरणों में बन घुंघरू, मेरी झंकार अब तुझसे।

क्या ही लिखूं में तुम पर राधा,अक्षर तुम्ही और शब्द हो राधा।
है मेरे गीत तेरे लिये राधा, लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा।

जब जब गाऊं बस यही चाहूं ,रास रचाये कृष्ण और राधा।

है मेरे गीत तेरे लिये राधा, लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा।

लय हो तुम तुम्ही भाव हो राधा।

With Premanand JI Maharaj