
अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत ने ये बात सार्वजनकि की है कि गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट एक मुक़दमे में समझौते के लिए 700 मिलियन डॉलर की रकम देने को तैयार हो गई है. भारतीय मुद्रा में ये रकम 58,22,34,45,000 या लगभग छह हज़ार करोड़ रुपये बनती है.
गूगल के ख़िलाफ़ एकाधिकार रखने से जुड़ा ये मामला (एंटीट्रस्ट केस) कई अमेरिकी राज्यों और उपभोक्ताओं ने लाया था.
समझौते के तहत गूगल ने ये भी कहा है कि वो अपने ऐप स्टोर (गूगल प्ले) से जुड़ी नीतियों में भी बदलाव करेगी.
कंपनी पर ये भी आरोप है कि उसका ऐप स्टोर अवैध तरीके से एंड्रॉयड मार्केट पर अपना वर्चस्व बनाता है. गूगल ने ये समझौता सितंबर में ही कर लिया था लेकिन इससे जुड़ा एक मुक़दमा लंबित था, इसलिए इसकी जानकारी गोपनीय रखी गई थी.
इस समझौते को अभी जज की अंतिम मंजूरी मिलनी बाक़ी है. इस मामले में गूगल ने किसी किस्म की गलती करने से इनकार किया है.
Compiled: Legend News
https://legendnews.in/single-post?s=google-s-parent-company-alphabet-ready-to-pay-money-for-settlement-in-antitrust-case-14691
Editor @ Masterkeys.in